नोएडा सिटी ने एकतरफा फाइनल में कॉलेजियन एफसी को 4-0 से रौंद डाला
पीयूष भंडारी को लीग का श्रेष्ठ खिलाड़ी आंका गया
संवाददाता
नोएडा सिटी एफसी ने फुटबॉल दिल्ली बी डिवीजन लीग का खिताब जीत लिया है। गुरुवार को यहां डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए एकतरफा फाइनल में नोएडा सिटी ने कॉलेजियन एफसी को 4-0 से रौंद डाला। विजेता के लिए मैन ऑफ द मैच अनुपम, अंश, बंसल और पीयूष ने गोल किए।
धीमी गति से शुरू हुए मुकाबले ने उस वक्त रफ्तार पकड़ ली जब 10वें मिनट में अनुपम विश्वकर्मा और पीयूष भंडारी के दर्शनीय प्रयास बेकार चले गए। लेकिन 27वें मिनट में विदित शर्मा के नपे तुले क्रॉस पर अनुपम विश्वकर्मा ने आसान गोल जमाकर नोएडा का खाता खोल दिया।
नियमित गोलकीपर के बिना खेल रहे नोएडा का गोलपोस्ट किसी भी समय खतरे में नजर नहीं आया। नोएडा की रक्षापंक्ति को भेद पाने में युवा खिलाड़ियों की टीम नाकाम रही। दूसरे हाफ में नोएडा ने खेल पर मजबूत पकड़ बना ली। अंश गुप्ता ने हाफ वाली पर बेहतरीन गोल किया तो भारण्यू बंसल और पीयूष भंडारी के गोल उच्चस्तरीय रहे।
विदित और प्रशांत के तालमेल पर पीयूष भंडारी द्वारा जमाया गया चौथा गोल भी दर्शनीय रहा। चोटिल होने के कारण विजेता टीम को अंतिम कुछ मिनटों में आठ खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। नोएडा की रक्षा पंक्ति में अभिषेक रावत, आकाश और शुभम ने कॉलेजियन के फॉरवर्ड को चलने नहीं दिया तो थंगमिनलीन, अंश गुप्ता, प्रांजय और अनुपम ने मौकों का बखूबी लाभ उठाया। पीयूष को लीग का श्रेष्ठ खिलाड़ी आंका गया।