खाद्यनिगम और ईएसआईसी के बीच मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा
सी डिवीजन लीग के रोमांचक मैच में आर्डोर अकादमी ने इंजमाम के गोल से 90 मिनट्स अकादमी को 1-0 से हराया
संवाददाता
वेटरन खिलाड़ियों से सजी ईएसआईसी और भारतीय खाद्य निगम (उत्तर क्षेत्र) के मध्य खेले गए डीएसए सांस्थानिक लीग मुकाबले में स्कोर 3-3 की बराबरी का रहा। उधर, नेहरू स्टेडियम पर खेले गए फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग के एक रोमांचक मैच में आर्डोर अकादमी ने इंजमाम के गोल से 90 मिनट्स अकादमी को 1-0 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए।
ईएसआईसी और खाद्य निगम के बीच खेले गए मैच में बेहतरीन खेल देखने को मिला। ईएसआईसी के लिए राम सिंह रावत के दो गोल और शेखर खन्ना का गोल शानदार रहे। जवाब में मोनू चौधरी, सुशील थपलियाल और उमंग शर्मा ने खाद्य निगम के लिए बेहतरीन गोल किए।
आर्डोर फुटबाल अकादमी ने 90 मिनट्स फुटबॉल अकादमी के विरुद्ध भले ही एक गोल की जीत दर्ज की लेकिन अकादमी के खिलाड़ियों ने तेज-तर्रार खेल का प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वी को भगा भगा कर परेशान किया। इंजमामुल हक ने तेज गति के साथ तीन रक्षकों को छकाया और दर्शनीय गोल जमाया। विजेता टीम के प्यारे मोहन, आशिम डुंग डुंग और कप्तान चंदन नायक ने अपने शानदार खेल से खूब रंग जमाया।