विकास और गौरव के गोलों से सिग्नेचर एफसी ने एलायंस को 2-0 से पराजित किया
90 मिनट्स एफसी पर गोल हंटर्स की 2-1 जीत में आशीष और गौरव चड्ढा के एक-एक गोलों का योगदान रहा
सांस्थानिक लीग के एकतरफा मुकाबले में ईएसआईसी ने डीडीए पर 6-0 की बड़ी जीत दर्ज की
संवाददाता
सिग्नेचर फुटबॉल क्लब और गोल हंटर्स ने फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग में जीत दर्ज की। सिग्नेचर और गोल हंटर्स ने क्रमशः एलायंस और 90 मिनट्स एफसी को हरा कर पूरे अंक अर्जित किए। नेहरू स्टेडियम पर खेले गए सांस्थानिक लीग के एकतरफा मुकाबले में ईएसआईसी ने डीडीए पर 6-0 की बड़ी जीत दर्ज की।
सिग्नेचर ने एलायंस को विकास और गौरव के गोलों से 2-0 से पराजित किया। गोल हंटर्स की 2-1 जीत में आशीष और गौरव चढ़ा के एक-एक गोलों का योगदान रहा। पराजित टीम का गोल निश्चय ने किया।
ईएसआईसी की जीत का आकर्षण राम सिंह और पवन जोशी के दो-दो गोल रहे। प्रशांत जग्गी और अनुपम ठाकुर ने एक-एक गोल किए।