- मैन ऑफ द मैच मृदुल जोशी के दो गोलों की मदद से गोल हंटर्स एफसी ने एलायंस एफसी को 4-0 से हराया
- चैम्पियन टीम के अंश गुप्ता को बेस्ट कोच आंका गया
- दूसरा स्थान सिग्नेचर क्लब को मिला जिसने आर्डोर एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे
संवाददाता
मैन ऑफ द मैच मृदुल जोशी के दो शानदार गोलों की मदद से गोल हंटर्स एफसी ने एलायंस एफसी को 4-0 से हरा कर डीएसए की फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग का खिताब जीत लिया। कुबेर बिष्ट और अशोक शॉ ने एक-एक गोल जमाया। इस प्रकार लगातार पांच जीत और सौ प्रतिशत कामयाबी के साथ दूसरी ट्रॉफी नोएडा की यात्रा पर निकल गई है।
बी डिवीजन लीग में नोएडा सिटी एफसी विजेता रही थी। दूसरा स्थान सिग्नेचर क्लब को मिला जिसने आर्डोर एफसी को एक-एक की बराबरी पर रोक कर अंक बांट लिए। चैम्पियन टीम के अंश गुप्ता को बेस्ट कोच आंका गया।
सांस्थानिक लीग के एकतरफा मुकाबले में खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र ने पीयूष भंडारी की तिकड़ी से एयर पोर्ट अथॉरिटी को 7-0 से रौंद डाला। आशुतोष थपलियाल ने दो और ज्ञानेंद्र व मनजिंदर ने एक-एक गोल बांटे। एक अन्य मुकाबले में एफसीआई मुख्यालय ने डीडीए को 4-1 से परास्त किया। विजेता के गोल विक्रम, साहिल और मुनीश ने किए। अनुभव रावत ने आत्मघाती गोल बनाया। डीडीए का गोल विपिन बिष्ट ने किया।