- अहबाब फुटबॉल क्लब ने ईवस एफसी को 4-0 से करारी शिकस्त दी
- दिन के दूसरे मुकाबले में ईमि हीरोज हीरोज ने ग्रोइंग स्टार्स को 2-0 से हराया
संवाददाता
अहबाब फुटबॉल क्लब और ईमि हीरोज एफसी ने सोमवार को राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए अपने मुकाबले जीतकर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। अहबाब फुटबॉल क्लब ने ईवस एफसी को 4-0 से करारी शिकस्त दी जबकि ईमि हीरोज एफसी ने ग्रोइंग स्टार्स को से 2-0 से हराया।
दिन के पहले मुकाबले में अहबाब फुटबॉल क्लब की शानदार जीत में प्लेयर ऑफ द मैच प्रियंका और सोमा ने दो-दो गोल दागे। दूसरे मुकाबले में ईमि हीरोज एफसी ने ग्रोइंग स्टार्स को डायना और बेबी के गोलों से 2-0 से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड रेबेका को दिया गया। मंगलवार को खेले जाने वाले मैचों में हंस को सुदेवा से और रॉयल रेंजर्स को फ्रंटियर से खेलना है।