- ईव्स सॉकर क्लब ने हंस कैपिटल को 7-0 से धो डाला
- रेंजर्स एफसी ने रॉयल रेंजर्स को 3-0 से परास्त किया
संवाददाता
ईव्स सॉकर क्लब और रेंजर्स एफसी ने सोमवार को अपने मुकाबले जीतकर डीएसए महिला प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले में वाणी और अंजलि के दो-दो गोलों की मदद से ईव्स सॉकर क्लब ने हंस कैपिटल को 7-0 से पीटा।
लीग की बेहद कमजोर टीमों में शामिल हंस क्लब की कभी तूती बोलती थी लेकिन अब उसके पास मैच विजेता खिलाड़ियों की कमी है। नतीजन हर हल्की-फुल्की टीम भी उस पर भारी पड़ जाती है। विजेता टीम के लिए कविता, पुष्पा और कोमल ने एक-एक गोल जमाए। वाणी मैच की श्रेष्ठ खिलाड़ी आंकी गई।
दिन के दूसरे मैच में रेंजर्स एफसी ने रॉयल रेंजर्स को 3-0 से परास्त किया। अंजू ने दो और किरण ने एक गोल किया। मंगलवार खेले जाने वाले मैचों में सिग्नेचर का सामना अहबाब से होगा और गढ़वाल यूनाइटेड का मुकाबला ईमी से होगा।