- रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब और भारतीय वायुसेना (दिल्ली) ने गोलरहित ड्रा खेला
संवाददाता
रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में भारतीय वायुसेना (दिल्ली) को गोलरहित बराबरी पर रोककर अंक बांटे लिये। बुधवार को डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए औसत दर्जे के मुकाबले में दोनों टीमों ने गोल करने कई मौके गंवाए। वायुसेना के मोहम्मद आकिब को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
दिन के एकमात्र मैच में वायुसेना अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी। वायुसेना ने हालांकि दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन रेंजर्स के स्थानापन्न गोलकीपर अमित सिंह बिष्ट ने कई दर्शनीय बचाव किए। मोहम्मद आकिब, विवेक कुमार, मनदीप और सौरभ ने बेहतर तालमेल से खेलते हुए मौके जुटाए लेकिन रेंजर्स की रक्षा दीवार को भेदने में वायुसैनिक नाकाम रहे। सुदीप, एविक गुहा, शेख मुस्तफा अली, जॉनी राभा और संजोग झा ने वायुसेना के हमलों को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई।
गुरुवार, 23 नवम्बर को सुबह 11:30 बजे दिन का पहला मुकाबला दिल्ली एफसी और तरुण संघा के बीच खेला जाएगा जबकि दोपहर 2:30 बजे से दूसरे मैच में गढ़वाल हीरोज का सामना सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स से होगा।