- रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब और फ्रेंड्स यूनाइटेड के बीच खेला गया संघर्षपूर्ण मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा
संवाददाता
दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब और फ्रेंड्स यूनाइटेड ने 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांट लिये। शनिवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड के लिए मयंक देसवाल गोल दागा जबकि रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब के लिए बराबरी का गोल सुदीप ने किया। रेंजर्स के वरुण माथुर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दिन के एकमात्र मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने मयंक देसवाल के गोल से ना सिर्फ बढ़त बनाई बल्कि पहले हाफ में खेल पर पकड़ भी बनाए रखी। लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों की कमजोर निशानेबाजी आड़े आई। हेमंत ठाकुर, मयंक और रिपुदमन ने आसान मौकों पर चूक दिखाई। दूसरे हाफ में रेंजर्स के तेवर बदले बदले नजर आए। सुदीप, अमित कुमार, वरुण माथुर, अभिषेक नेगी ने बेहतर तालमेल दिखाया लेकिन फ्रेंडस के गोलकीपर विशाल ने कुछ अच्छे बचाव किए। अंततः 88वें मिनट में सुदीप अचार्जी ने बराबरी का गोल जमाकर वाह-वाह लूटी।