दसवें पद्मश्री श्याम लाल हॉकी टूर्नामेंट में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्यूमिनी की बड़ी जीत

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्यूमिनी ने महिला वर्ग के लीग मैच में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 9-0 से रौंदा जबकि विवेकानंद कॉलेज और भारती कॉलेज के बीच मैच 2-2 से ड्रा रहा
  • पुरुष वर्ग में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने हंसराज कॉलेज को 5-1 से करारी शिकस्त दी जबकि श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 5-2 से हराया

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्यूमिनी ने दसवें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2024 के महिला वर्ग के लीग मैच में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 9-0 से रौंद डाला। दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्यूमिनी की शानदार जीत में मेघा ने तीन गोल, सुनीता और नीलम ने दो-दो गोल तथा प्रियंका और सारिका ने एक-एक गोल किया। इस मैच में एसएनएस हॉकी वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड दिल्ली युनिवर्सिटी एलुमिनी की खिलाड़ी सुनीता को मिला।

   एक अन्य मैच में विवेकानंद कॉलेज और भारती कॉलेज का मैच 2-2 की बराबरी पर रहा। विवेकानंद कॉलेज की तरफ से सोनिया और एकता ने एक-एक गोल किया है जबकि भारतीय कॉलेज की तरफ से मनीषा ने दोनों कॉल किया। एसएनएस हॉकी वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड भारती कॉलेज की मनीषा को मिला।

   पुरुष वर्ग में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने हंसराज कॉलेज को 5-1 से करारी शिकस्त दी। श्री राम कॉलेज की तरफ से योगेश्वर और लखन ने दो-दो गोल किए जबकि एक गोल विभांशु ने किया और हंसराज कॉलेज के लिए सांत्वना गोल रवि राज ने किया। इस मैच के एसएनएस हॉकी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के योगेश्वर को मिला।

पुरुषों के एक अन्य मुकाबले में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 5-2 से हराया। एसएनएस हॉकी मैन ऑफ द मैच खालसा कॉलेज के अंकित को मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *