- अजमल एफसी को दिन के पहले मैच में भारत यूनाइटेड ने गोल शून्य बराबरी पर रोका
- दूसरे मैच में हिन्दुस्तान एफसी को जगुआर ने 1-1 से बराबर खेलने पर विवश किया
संवाददाता
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए दोनों मैच ड्रा पर समाप्त हुए। अजमल एफसी को भारत यूनाइटेड ने गोल शून्य बराबरी पर रोका तो दूसरे मैच में हिन्दुस्तान एफसी को जगुआर ने 1-1 से बराबर खेलने पर विवश किया।
दूसरे मैच की शुरुआत धमाकेदार रही। हिन्दुस्तान के वेटरन स्ट्राइकर कप्तान सूरज मंडल ने चौथे मिनट में बेहतरीन बाइसिकल वॉली पर गोल जमाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके साथ ही हिन्दुस्तान ने आक्रामक रुख अपना लिया लेकिन गोल नहीं निकल पाया। जगुआर को लय पकड़ने में समय लगा। हमलावर रुख अपनाने का परिणाम यह रहा कि ऋषब गिरी चीनू के बेहतरीन क्रॉस पर अमन सिंह भाटी ने दर्शनीय हेडर से स्कोर 1-1 कर दिखाया। बराबरी पाने के बाद जगुआर ने लगातार हमले किए लेकिन परिणाम जस का तस रहा। रेफरी की लंबी सीटी बजने के समय स्कोर 1-1 रहा।
दिन के पहले मैच में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबरी का रहा। अजमल के पास बढ़त बनाने और जीत के साथ खाता खोलने का सुनहरी मौका था लेकिन उसके नाइजीरियन खिलाड़ी दाहिर बाला अलहसन पेनल्टी किक को गोल तब्दील नहीं कर पाया। लिहाजा, मैच समाप्ति की रेफरी की लंबी सीटी बजने के समय स्कोर 0-0 था और मैच बिना किसी गोल के ड्रा पर समाप्त हो गया।