- यूनाइटेड भारत ने नेशनल यूनाइटेड को 3-1 से परास्त किया
- उत्तराखंड एफसी ने वायुसेना पालम को 2-1 से हराया
संवाददाता
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में यूनाइटेड भारत और उत्तराखंड एफसी ने अपने मुकाबले जीतकर पूरे तीन अंक बटोरे। मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में यूनाइटेड भारत ने पिछड़ने के बाद नेशनल यूनाइटेड को 3-1 से परास्त किया जबकि उत्तराखंड एफसी ने वायुसेना पालम को 2-1 से हराया।
दिन का पहला मुकाबला औसत दर्जे का रहा, जिसमें यूनाइटेड भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। यूनाइटेड भारत की जीत में सद्दाम, सिंगदौलीन और सागर मंडल ने एक-एक गोल जमाया। नेशनल यूनाइटेड का एकमात्र गोल सोराईसम ने किया। यूनाइटेड भारत के सिंगसिट को टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दिन के दूसरे मैच में उत्तराखंड एफसी ने वायुसेना पालम को 2-1 से हराया। जय बाज और साहेब बौरी के शानदार गोलों से उत्तराखंड ने पहले हाफ में दो गोलों की बढ़त बनाई। वायुसेना का गोल विवेक कुमार ने किया। हालांकि दूसरे हाफ में वायुसेना का दबदबा रहा लेकिन कमजोर निशानेबाजी के चलते गोल नहीं निकल पाएं। लगभग आधा दर्जन अवसरों पर वायुसेना आधी-अधूरी उड़ान भर पाई। नतीजन हार का सामना करना पड़ा।
आज के नतीजों के बाद नेशनल के छह मैचों में 12 अंक हैं। यूनाइटेड भारत के पांच मैचों में 11 अंक हैं। उत्तराखंड ने आज की जीत से पहली बार पूरे तीन अंक जुटाए। उसके पांच मैचों में पांच अंक हैं। वायुसेना के पांच मैचों में सात अंक हैं।