- ब्राईट क्रिकेट क्लब ने खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले में कारपेडियम इंडिया क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हरा दिया
- ब्राईट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज केशव दुआ (3/29) को प्लेयर ऑफ द मैच डीडीसीए की लीग कमेटी के सदस्य राकेश कौशल ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। ब्राईट क्रिकेट क्लब ने खालसा कॉलेज मैदान में शुरू हुए 49वें गोस्वामी गणेशदत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के उद्घाटन मुकाबले में कारपेडियम इंडिया क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले से पहले प्रात: 8 बजे श्री गुरू तेग बहादुर खालसा कालेज के प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुरिंदर कौर ने टूर्नामेंट का उद्धाटन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनोद तिहारा के साथ-साथ पवन गुरुदत्त (निर्देशक स्पोर्ट सन,दिल्ली), तरुण सौंधी और वरुण सौंधी (प्रिया टैंट हाऊस), राकेश कौशल (सदस्य, डीडीसीए लीग कमेटी), विनित लाल (चैयरमैन, गोस्वामी गणेशदत्त मेमोरियल सोसाइटी), विनोद सेठिया (कार्यवाहक प्रधान) व राकेश धवन व पवन कत्याल (दोनों उप-प्रधान) सहित दोनो टीमों के सदस्य, सोसाइटी/क्लब के पदाधिकारी और दिल्ली क्रिकेट क्लब के सचिवों ने अन्य महानुभाव मौजूद थे।
आज मैच में ब्राइट क्रिकेट क्लब के कप्तान मंयक गौसांई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कारपेडियम इंडिया क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवरों में केवल 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में ब्राईट क्रिकेट क्लब ने 25.3 ओवरों में दो विकेट पर 166 रन बनाकर मैच आठ विकेट जीत दिलाय़ा। ब्राईट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज केशव दुआ (3/29) को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच डीडीसीए की लीग कमेटी के सदस्य राकेश कौशल ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर –
कारपेडियम इंडिया क्रिकेट क्लब 30.5 ओवरों में 162 रन पर ऑल आउट (सौरभ धारीवाल 30, गौरव तौमर 28, यश गर्ग 26, केशव दुआ 3/29, दिग्वेश राठी 2/31, सन्नी 2/31)।
ब्राईट क्रिकेट क्लब 25.3 ओवरों में दो विकेट पर 166 रन (अंकित नरवाल 61 नाबाद, तिलक ठाकुर 44, रमन राणा 40 नाबाद)