एआरएसडी कॉलेज ने जीता स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट का लीग मैच

  • आत्मा राम सनातन धर्म (एआरएसडी) कॉलेज ने पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज को तीन विकेट से हराया
  • ए.आर.एस.डी. कॉलेज के तुषार को ऑलराउंड प्रदर्शन (नॉटआउट 20 रन और 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया

संवाददाता

नई दिल्ली। तुषार के ऑलराउंड खेल की बदौलत आत्मा राम सनातन धर्म (एआरएसडी) कॉलेज ने दूसरे स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज को तीन विकेट से हरा दिया। ए.आर.एस.डी. कॉलेज के तुषार को ऑलराउंड प्रदर्शन (नॉटआउट 20 रन और 2 विकेट) के लिए कोच संदीप और प्रोफेसर प्रमोद सेठी, शारीरिक शिक्षा विभाग, पी.जी.डी.ए.वी. सांध्य कॉलेज ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया।

   पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 132 रन का स्कोर बनाया। पीजीडीएवी (सांध्य) की ओर से आर्यन दहिया (43) टॉप स्कोरर रहे जबकि एआरएसडी के गेंदबाजों हितेश, अंकित और तुषार ने दो-दो विकेट चटकाए।  जवाब में एआरएसडी कॉलेज ने 18.5 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। एआरएसडी कॉलेज की जीत में व्योम पुंज ने 24, सौरभ भंडारी ने 21 और तुषार ने 15 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। पीजीडीएवी (सांध्य) के गेंदबाज आर्यन और सौरभ ने दो-दो विकेट झटके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *