मैन ऑफ द मैच अभिजीत की शानदार बल्लेबाजी 113 रन (एक छक्का, 14 चौके, 106 गेंदे) व जिया उल हक की घातक गेंदबाजी (8-1-25-4) की बदौलत सहगल क्रिकेट क्लब ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर में खेले जा रहे 31वें अखिल भारतीय हितकारी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रवि ब्रदर्स को 161 रनों के भारी अंतर से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। पराजित टीम के लिए आयुष डोसेजा ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। मुख्य अतिथि कर्नल भूप राज सिंह ने कुबेर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिजीत शर्मा को प्रदान किया। जिया उल हक व आयुष डोसेजा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
पहले खेलते हुए सहगल क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। इस में चेतन बिष्ट ने 43 व प्रिंस यादव ने 31 रन बनाए। रॉकी नागर व अंकित भड़ाना ने 2 -2 विकेट लिए। अभिजीत व चेतन ने तीसरे विकेट के लिए 105 रन बनाए।जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य पाने के उद्देश्य से उतरी रवि ब्रदर्स की टीम पहले चार विकेट मात्र शून्य रन पर खोने के कारण 24.3 ओवरों में 90 रनों पर ही धराशायी हो गयी। पहले मैच में शतक लगाने वाले आयुष डोसेजा ने इस मैच में भी 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इस टूर्नामेंट के 31 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने मात्र शून्य के स्कोर पर चार विकेट खोए। सहगल क्लब के लिए प्रिंस यादव व फैजान आलम ने 2-2 विकेट लिए।