Airliner Academy won the first Roshan Lal Sethi Memorial title

एयरलाइनर अकादमी ने जीता पहला रौशन लाल सेठी मेमोरियल खिताब

नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली की खेल पत्रकारिता के पितामह रहे रौशन लाल सेठी की स्मृति में आयोजित पहले रौशन लाल सेठी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एयरलाइनर अकादमी ने भाटी देवी अकादमी को 17 रन से हराकर जीत लिया।

शुभमन बिष्ट 58 और यश ढुल 34 की शानदार बल्लेबाजी तथा अर्पित राणा 2/23 और अंकित चौहान 2/28 की बेहतरीन गेंदबाजी से एयरलाइनर अकादमी ने मंदिर मार्ग मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल में माता भाटी देवी अकादमी को 17 रन से पराजित किया।

एयरलाइनर अकादमी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। शुभम बिष्ट ने 58 और यश ढुल ने 34 रन बनाये जबकि युगल सैनी ने 25 रन पर तीन विकेट लिए।

माता भाटी देवी की टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 19 ओवर में 150 रन पर सिमट गयी। यश भाटिया ने 45 और प्रणव राजवंशी ने 28 रन बनाये जबकि अर्पित राणा 2/23 और अंकित चौहान 2/28 ने दो-दो विकेट हासिल किये।

यश भाटिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सिकंदर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और देव लाकड़ा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन हरि चंद मेमोरियल स्पोर्ट्स इवेंट्स ट्रस्ट एंड जोबन फाउंडेशन ने किया। इस अवसर पर श्रीमती सेठी, उनके सुपुत्र विवेक सेठी, दिल्ली खेलपत्रकार संघ (DSJA) के प्रतिनिधि, ललिता गौतम और बीसीसीआई फिजियो आईसीसी लेवल 1 कोच राजेंद्र आर्य मौजूद थे। दिल्ली पुलिस में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर किरण सेठी ने टीमों को पुरस्कार वितरित किये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *