Axar Patel and AB de Villiers won the inaugural IPL 2021 match

पटेल और डिविलियर्स ने जीता उद्घाटन मुकाबला

मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (27 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के शानदार 48 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गत चैंपियंस मुंबई इंडियंस को चेन्नई में 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुक्रवार को दो विकेट से हराकर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया।

मुंबई ने सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की 49 और सूर्यकुमार यादव की 31 की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। हालांकि बेंगलुरु को जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाकर दो विकेट से जीत अपने नाम की।

बेंगलुरु की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों में चार चौकों के सहारे 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 38 रन बनाये जबकि डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। हर्षल पटेल ने तीन गेंदों पर नाबाद चार रन बनाये। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 26 रन पर दो विकेट जबकि मार्को जेनसन ने 28 रन पर दो विकेट निकाले लेकिन जीत अंत में बेंगलुरु के नाम रही।

इससे पहले बेंगलुरु की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट झटके। पटेल ने पारी के आखिरी और 20 वें ओवर में पहली चार गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा मात्र 15 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए। क्रिस लिन ने 35 गेंदों पर 49 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। लिन और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। सूर्यकुमार ने 23 गेंदों पर 31 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये जबकि हार्दिक पांड्या ने 10 गेंदों पर 13 रन में दो चौके लगाए। कीरोन पोलार्ड सात और क्रुणाल पांड्या सात रन बनाकर माध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पांड्या की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। पटेल ने इन दो विकेटों के बाद तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया और चौथी गेंद पर मार्को जेनसन को बोल्ड कर दिया। पटेल के ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल चाहर खाता खोले बिना रन आउट हो गए जबकि जसप्रीत बुमराह एक रन पर नाबाद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *