Brisbane Test India vs Australia

गेंदबाजों ने कर दिया कमाल, अब बल्लेबाजों की बारी

ब्रिसबेन। आस्ट्रेलिया ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य रखा है। इसे आसान लक्ष्य नहीं कहा जा सकता है लेकिन इसे हासिल करना मुश्किल भी नहीं है। यह चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है और अगर मौसम ने साथ दिया तो भारतीय टीम कल पांचवें और अंतिम दिन इसे हासिल करने के लिये अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगी।

आस्ट्रेलिया तेजी से रन बनाकर भारत को 400 रन के करीब लक्ष्य देने की मंशा रखता था लेकिन तारीफ करनी होगी भारत के अनुभवहीन आक्रमण की जिनके सामने बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाये। आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 294 रन ही बना पाया।

मोहम्मद सिराज ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही पंजा जमाया तो शारदुल ठाकुर भी पीछे नहीं रहे। सिराज ने 73 रन देकर पांच और ठाकुर ने 61 रन देकर चार विकेट लिये। एक विकेट वाशिंगटन सुंदर को मिला।

कहने का मतलब है कि गेंदबाजों ने अपनी भूमिका को बखूबी अंजाम दिया है और अब बल्लेबाजों की बारी है कि वे या तो लक्ष्य हासिल करें या फिर मैच ड्रा करवाकर बोर्डर गावस्कर ट्राफी भारत के नाम पर बरकरार रखें। भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलियाई धरती पर पहली सीरीज जीतकर यह ट्राफी अपने नाम की थी।

बारिश आने की भी संभावना है और ऐसे में भारत के लिये विकेट बचाये रखना भी महत्वपूर्ण होगा। चौथे दिन भी मौसम खराब होने के कारण भारत चौथी पारी में केवल 1.5 ओवर खेल पाया और उसने चार रन बनाये थे। अगर मौसम अच्छा रहता है तो पिच अभी बल्लेबाजी के लिये खराब नहीं है और प्रयास करने पर लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।

भारतीय बल्लेबाजों को स्टीव स्मिथ से सीख लेने की जरूरत है जिन्होंने भले ही 55 रन बनाये लेकिन प्रवाहमय बल्लेबाजी की। वैसे भारतीयों के लिये ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि स्मिथ को विकेट गंवाने का डर नहीं था लेकिन भारतीय समझते हैं कि विकेट निकलने पर टीम संकट में पड़ सकती है।

ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में हालांकि चौथा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। गाबा में पिछले 32 वर्षों में खेले गये 32 मैचों में तीसरा अवसर है जबकि आस्ट्रेलिया की टीम दोनों पारियों में आउट हुई। मार्नस हैरिस (38) और डेविड वार्नर (48) ने पहले विकेट के लिये 89 रन जोड़े लेकिन ये दोनों दो रन के अंदर पवेलियन कूच कर गये।

ठाकुर ने हैरिस को जबकि सुंदर ने वार्नर को आउट किया। इसके बाद सिराज ने अपने एक ओवर में मार्नस लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलायी। इसके बाद स्मिथ और कैमरन ग्रीन (37) ने कुछ देर तक विकेट गिरने का क्रम थामा।

सिराज ने स्मिथ का कीमती विकेट लिया जिसे बाद ठाकुर हावी हो गये। उन्होंने ग्रीन और कप्तान टिम पेन (27) के अलावा नाथन लॉयन (13) को भी पवेलियन भेजा। पैट कमिन्स 28 रन बनाकर नाबाद रहे। सिराज ने मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को आउट करके अपने करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *