ब्रिसबेन। आस्ट्रेलिया की टीम कमजोर आक्रमण के सामने 400 रन तक नहीं पहुंच पायी लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज भी नहीं चल सके जिससे चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर बेड़ा पार लगाने का बीड़ा आ गया है।
आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाये। भारत ने अभी दो विकेट पर 62 रन बनाये हैं और वह आस्ट्रेलिया से 307 रन पीछे है। बारिश के कारण दूसरे दिन चाय के विश्राम के बाद खेल नहीं हो पाया जिसका मतलब है कि कल खेल जल्दी शुरू होगा और तब भारतीयों के सामने विकेट बचाये रखने की चुनौती होगी।
शुभमन गिल (सात) इस बार लंबे समय तक नहीं टिक पाये। पैट कमिन्स ने उन्हें पारी के सातवें ओवर में आउट कर दिया। गिल तय नहीं कर पाये कि गेंद को छोड़ें या खेलें और असमंजस की इस स्थिति में उन्होंने अपना विकेट इनाम में दे दिया।
रोहित शर्मा (44) बहुत अच्छी लय में दिख रहे थे। क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद वह प्रवाहमय बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन चाय के विश्राम से ठीक पहले उन्होंने भी अपना विकेट इनाम में दिया। नाथन लॉयन की गेंद पर आगे बढ़कर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वह उसे हवा में लहरा बैठे थे।
अब चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे पर जिम्मेदारी है जो क्रमश: आठ और दो रन बनाकर खेल रहे हैं। पुजारा ने 49 गेंदें खेल ली हैं और रहाणे ने 19 गेंदों का सामना किया है। दोनों कल पहले घंटे में विकेट बचाये रखने की कोशिश करेंगे। उसके बाद ही कुछ रन बनने की संभावना बनेगी।
कई खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के कारण मयंक अग्रवाल भी टीम में शामिल हैं लेकिन उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। उनके बाद ऋषभ पंत आएंगे। ये दोनों ही स्ट्रोक प्लेयर हैं और उन्हें हावी होकर खेलना होगा। वाशिंगटन सुंदर को उनके बल्लेबाजी कौशल के कारण भी कुलदीप यादव पर प्राथमिकता दी गयी है और उन्हें इस विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। शारदुल ठाकुर भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं।
आस्ट्रेलिया ने सुबह पांच विकेट पर 274 रन से आगे खेलना शुरू किया और 95 रन जोड़ने में सफल रहा। कप्तान टिम पेन ने 50 जबकि कैमरन ग्रीन ने 47 रन बनाये लेकिन मिशेल स्टार्क (नाबाद 20), नाथन लॉयन (24) और जोश हेजलवुड (11) का योगदान भारत को भारी पड़ सकता है। पुछल्ले बल्लेबाजों को मौका देना भारतीयों की पुरानी कमजोरी है और इससे टीम पर दबाव बनता है।
इस टेस्ट मैच के लिये टीम में लिये शारदुल ठाकुर, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने भारत की तरफ से तीन – तीन विकेट लिये। एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला। नवदीप सैनी चोटिल हैं और इसलिए गेंदबाजी नहीं कर पाये।