Neville saved East Bengal from fifth defeat in Hero India League ISL

ईस्ट बंगाल को पांचवीं हार से बचाया नेविल ने

गोवा। स्कॉट नेविल के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से ईस्ट बंगाल ने शुक्रवार को यहां वॉस्को के तिलक मैदान पर खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में केरला ब्लास्टर्स को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।

आखिरी क्षणों तक लग रहा था कि ईस्ट बंगाल को सत्र पांचवीं हार झेलनी पड़ेगी लेकिन नेविल ने उसे एक महत्वपूर्ण अंक दिलाया।

ईस्ट बंगाल ने 11 मैचों में पांचवीं बार जबकि केरला ने इतने ही मैचों में चौथी बार ड्रॉ खेला। ईस्ट बंगाल 11 अंकों के साथ नौवें जबकि केरल 10 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है। केरल के लिए जॉर्डन मरे ने 64वें मिनट में जबकि ईस्ट बंगाल के लिए स्कॉट नेविल ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल किया।

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। हालांकि दोनों ने मौके जरूर बनाए। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। केरल के गोलकीपर अल्बीनो ने 11वें मिनट में बेहतरीन बचाव करते हुए ईस्ट बंगाल के हरमनप्रीत के शॉट को विफल कर दिया। ईस्ट बंगाल दूसरे हाफ में मिडफील्डर अजय छेत्री के साथ मैदान पर उतरी। छेत्री का आईएसएल के यह सातवें सीजन में ईस्ट बंगाल के लिए पहला मैच है।

केरल ने 62वें मिनट में अपना पहला बदलाव किया। टीम ने फाकुंडो की जगह लालथांगा को मैदान पर उतारा। दो मिनट बाद ही आस्ट्रेलियन फॉरवर्ड जोर्डन मरे ने ईस्ट बंगाल की डिफेंस में सेंध लगाने का शानदार काम किया। मरे ने गोलीकपर अल्बीनो गोमेज की मदद से शानदार गेाल करते हुए केरल ब्लास्टर्स  को 1-0 से आगे कर दिया।

गोमेज ने गेंद को ईस्ट बंगाल के बॉक्स में भेजा, जोकि सीधे मरे के पास पहुंची और उन्होंने इसे अपने कब्जे में लेकर मजूमदार को छकाते हुए उसे नेट में डाल दिया। एंथोनी पिक्लकिंगटन 82वें मिनट में बंगाल को बराबरी दिलाने से चूक गए। इसके बाद तो दोनों ही टीमें खिलाड़ियों को अंदर बाहर करती रहीं।  इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां नेविल ने शानदार गोल करते हुए ईस्ट बंगाल को सीजन की पांचवीं हार से बचा लिया और केरल को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *