Hyderabad reached third place after beating Chennai 2-0

चेन्नइयन को 2-0 से हराकर तीसरे स्थान पर पहुंचा हैदराबाद

गोवा। हैदराबाद एफसी ने रविवार को दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।

शनिवार को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के हाथों मुम्बई सिटी एफसी की चौंकाने वाली हार के बाद हैदराबाद चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया था लेकिन अब इस मुकाबले से हासिल तीन अंकों के साथ वह दो स्थान ऊपर 22 अंकों के साथ एफसी गोवा (21) और हाईलैंडर्स (21) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे क्रम पर पहुंच गया है।

हैदराबाद की यह 15 मैचों में पांचवीं जीत है जबकि चेन्नई को इतने ही मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। वह 16 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। मुम्बई सिटी एफसी (30) पहले और एटीके मोहन बागान (24) दूसरे स्थान पर विराजमान हैं। गोवा चौथे स्थान पर है जबकि हाईलैंडर्स एक बार फिर पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

पहला हाफ हैदराबाद के नाम रहा। फ्रैन सैंदाजा ने 28वें मिनट में मिडफील्ड से जोआओ विक्टर द्वारा बॉक्स के बिल्कुल करीब मिले एक बेहतरीन थ्रो पास पर गोल करते हुए उसे 1-0 से आगे कर दिया।

बराबरी का गोल करने को बेताब चेन्नइयन ने 47वें मिनट में एक अच्छा हमला किया। एली साबिया डिफेंस से हैदराबाद के पोस्ट तक गए और एक करारा शॉट जमाया जिसने लक्ष्मीकांत काट्टीमनी को तो छका दिया लेकिन गेंद क्रासबार से टकराकर दिशाहीन हो गई।

हैदराबाद ने 52वें मिनट में अपने गोल स्कोरर सैंदाजा को बाहर कर जोएल चियानीजी को अंदर लिया। जेरी लालरिंजुआला 55वें मिनट में गेंद लेकर हैदराबाद के बॉक्स में पहुंचा जहां आशीष राय ने गेंद छीनने के प्रयास में उन्हें गिरा दिया लेकिन रेफरी ने पेनाल्टी नहीं दिया।

हैदराबाद ने 57वें मिनट में भी एक बदलाव किया। 59वें मिनट में चेन्नइयन के मेमो मोउरा को पीला कार्ड मिला। 61वें मिनट में जेरी ने एक और अच्छा हमला किया लेकिन इस बार वह गेंद को सीधे काट्टीमनी के हाथों में मार बैठे। 67वें मिनट में हैदराबाद के कप्तान एरिडेन सांटाना को पीला कार्ड मिला।

रहीम अली 79वें मिनट में चेन्नई के लिए गोल करने के बिल्कुल करीब थे लेकिन वह इस मौको नहीं भुना सके। सुपर सब जोएल चियानीजी ने 83वें मिनट में गोल करते हुए हैदराबाद को 2-0 से आगे करते हुए एक लिहाज से उसकी जीत पक्की कर दी।

चेन्नई ने हालांकि अंतिम पलों में भी कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन तब तक उसके लिए काफी देरी हो चुकी थी। इस तरह दो बार आईएसएल खिताब जीत चुकी चेन्नई की टीम सीजन की पांचवीं हार को मजबूर हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *