ATK won the losing bet on Krishna's power in isl

कृष्णा के दम पर एटीकेएमबी ने हारी हुई बाजी जीती

गोवा। मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल प्रतियोगिता के मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा दिया।

केरला ब्लास्टर्स ने गैरी हूपर (14वें) और कोस्टा एन (51वें मिनट) के गोल की मदद से मैच में 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन एटीके मोहन बागान ने बेहतरीन वापसी करते हुए मार्सिलिन्हो परेरा (59वें मिनट) और रॉय कृष्णा (65वें मिनट में पेनाल्टी पर और 87वें मिनट) के दो गोल के सहारे 3-2 से मुकाबला जीत लिया।

एटीके मोहन बागान की 14 मैचों में यह आठवीं जीत है। टीम के अब 27 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। मौजूदा चैम्पियन अब टेबल टॉपर मुंबई सिटी से तीन अंक ही पीछे है।

केरला ब्लास्टर्स को 15 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और वह 15 अंकों के साथ नौवें नंबर पर कायम है। इस हार के साथ ही केरला का पिछले पांच मैचों से चला आ अजेयक्रम यहां आकर टूट गया।

केरला ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की और पांचवें मिनट में ही सहल अब्दुल समद ने उसके लिए एक बड़ा मौका बनाया। लेकिन जॉर्डन मरे और समद के बीच तालमेल के अभाव के कारण केरला ने मौका गंवा दिया।

इसके बाद किबु विकुना की टीम ने 14वें मिनट में भी एक बेहतरीन मूव बनाया और टीम ने इस बार अपना खाता खोलने में कोई गलती नहीं की। इंग्लिश फॉरवर्ड गैरी हूपर ने संदीप सिंह के असिस्ट पर शानदार गोल करते हुए केरला को 1-0 से आगे कर दिया।

एटीके मोहन बागान के पास 27वें मिनट में बराबरी करने का अवसर था। प्रबीर दास ने कॉर्नर से रॉय कृष्णा को एक क्रॉस दिया। कृष्णा ने इसे हेडर के जरिए नेट में डालने की कोशिश, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए।

दूसरे हाफ में भी केरला ने पहले हाफ जैसी ही शुरुआत की और 51वें मिट में ही एक गोल दागते हुए अपनी बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया। केरला के लिए उसका दूसरा गोल कोस्टा एन ने कार्नर से किया। लेकिन मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने अगले 15 मिनट में मैच को पूरी तरह से बदल दिया।

एटीकेएमबी के लिए अपना पदार्पण कर रहे मार्सिलिन्हो परेरा ने मौके का बखूबी फायदा उठाते हुए एटीकेएमबी के लिए पहला गोल दाग दिया। मार्सिलिन्हो बॉल को लेकर ब्लास्टर्स के नेट की ओर पहुंचे। केरला के गोलकीपर अल्बिनो गोम्स बॉल को पकड़ने के लिए आगे आ गए और मार्सिलिन्हो ने 59वें मिनट में मानवीर सिंह की मदद से गोल दाग दिया।

केरला 65वें मिनट में आईएसएल इतिहास का अपना छठी पेनाल्टी खा बैठे और एटीके मोहन बागान को यहां बराबरी हासिल करने का शानदार मौका मिल गया। हबास के स्टार खिलाड़ी कृष्णा ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की और एटीके मोहन बागान ने कृष्णा के गोल की मदद से 2-2 की बराबरी हासिल कर ली।

एटीकेएमबी के लिए बराबरी का गोल करने वाले कृष्णा ने 87वें मिनट में शानदार गोल करते हुए टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी। कृष्णा का सीजन का यह नौवां गोल है और वह सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *