I-League Garhwal Heroes faces Bengaluru United – आई लीग द्वीतीय डिवीज़न में दिल्ली फुटबाल लीग विजेता गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब का दूसरा मुकाबला आज बेंगलुरु यूनाइटेड से होगा। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार सामना करना पड़ा था। बेंगलुरु की टीम को भवानीपुर ने दो गोल से हराया था जबकि गढ़वाल हीरोज को पुराने धुरंधर कोलकाता के मोहमडन स्पोर्टिंग ने एक गोल से परास्त किया।
मोहमडन के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के क्लब के लिए आज अंकों का खाता खोलना आसान रहेगा। यदि उसे दौड़ में बने रहना है तो कमसे कम एक अंक अर्जित करना जरूरी है। यह मुकाबला 4:30 बजे खेल जाएगा। उल्लेखनीय है कि गढ़वाल हीरोज दिल्ली की फुटबाल में एक बड़ा नाम है, जिसने देश की राजधानी को कई नामी खिलाड़ी दिए हैं।
वाह बढ़िया