चेन्नई। इंग्लैंड की टीम पहले मैच में 227 रन से जीत दर्ज करके आत्मविश्वास से भरी थी लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में वह दोनों पारियों में कुल मिलाकर 300 रन भी नहीं बना पायी और भारत ने मंगलवार को 317 के रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
इंग्लैंड के सामने 482 रन का बड़ा लक्ष्य था। उसकी हार तय लग रही थी लेकिन देखना यह था कि उसके बल्लेबाज कितने समय तक संघर्ष जारी रख सकते हैं।
इंग्लैंड की टीम मैच के चौथे दिन लंच के बाद 164 रन पर आउट हो गयी। उसने अपनी पहली पारी में 134 रन बनाये थे जबकि भारत ने 329 और 282 रन बनाकर खुद को अव्वल साबित किया था।
भारत की जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया लेकिन पांचवें दिन बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपना जादू बिखेरा। उन्होंने 60 रन देकर पांच विकेट लिये और अपने पहले टेस्ट मैच में ही पारी में पांच विकेट लेने वाले नौवें भारतीय गेंदबाज बने।
उन्होंने जिन बल्लेबाजों को आउट किया उनमें कप्तान जो रूट भी शामिल थे जिन्होंने 33 रन बनाये। पटेल ने पहली पारी में भी रूट को आउट करके बड़े स्कोर बनाने के उनके अभियान को थामा था।
अश्विन ने दूसरी पारी में 106 रन बनाये और मैच में आठ विकेट लिये। इनमें दूसरी पारी के तीन विकेट भी शामिल हैं। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। कुलदीप यादव ने दो विकेट लिये। उन्होंने मोईन अली के रूप् में मैच का आखिरी विकेट भी हासिल किया।
मोईन ने पांच छक्कों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये और हार का अंतर कम किया। अगर वह आखिरी क्षणों में धमाचौकड़ी नहीं मचाते तो भारत
रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सकता था लेकिन फिर भी वह अपनी पांचवीं बड़ी जीत हासिल करने में सफल रहा।
भारत की इस जीत के नायक रोहित शर्मा भी रहे जिन्होंने पहली पारी में 161 रन बनाये। ऋषभ पंत ने विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया जबकि विराट कोहली ने दूसरी और अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में अर्धशतक जमाये।
इस जीत से कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाने वाले भी चुप हो गये हैं। इंग्लैंड की एशिया में छह जीत के बाद यह पहली हार है।
भारत के लिये यह जीत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। वह इस तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिये कम से कम 2-1 के अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
अगला टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दिन रात्रि मैच होगा। चौथा और आखिरी मैच भी इसी मैदान पर होगा।