Jamshedpur wins after five matches in Hero Indian Super League ISL

पांच मैचों के बाद जमशेदपुर को मिली जीत

गोवा। जमशेदपुर एफसी ने जीत की पटरी पर लौटते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में सोमवार को यहां ओडिशा एफसी को 1-0 से हरा दिया।

जमशेदपुर के लिए यह विजयी गोल मोहम्मद मोबाशिर रहमान ने किया। जमशेदपुर की 15 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह 18 अंकों के साथ तालिका में आठवें से छठे नंबर पर पहुंच गई है। टीम की पिछले पांच मैचों के बाद यह पहली जीत है।

ओडिशा को 14 मैचों में आठवीं शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम आठ अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है। उसके खाते में एक जीत और पांच ड्रॉ है।

दोनों टीमें इस मैच में दो-दो बदलाव के साथ उतरी। पहले 20 मिनट तक दोनों टीमों ने कुछ मौके जरूर बनाए, लेकिन वे इन मौकों को भुना नहीं पाई। जमशेदपुर को 24वें मिनट में ही पहला बदलाव करना पड़ा। टीम ने लालडिनलियाना की जगह रिकी को मैदान पर बुलाया। ऐसा लग रहा था कि पहले हाफ में दोनों टीमें अपना खाता नहीं खोल पाएगी। लेकिन जमशेदपुर ने 41वें मिनट में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम के लिए यह गोल मोहम्मद मोबाशिर ने लेफ्ट कार्नर से किया।

दूसरा हाफ ओडिशा के डिएगो मौरिसियो के लिए अहम होने वाला था क्योंकि इस सीजन में दूसरे हाफ में ओडिशा के नौ गोलों में मौरिसियो ने पांच गोल दागे हैं। लेकिन ओडिशा के मुकाबले जमशेदपुर ही ज्यादा आक्रमण कर रही थी।

जमशेदपुर 72वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुनी करने के करीब थी। फारूख चौधरी ने नेरिजुस व्लास्किस से मिले पास पर बॉक्स के सेंटर से एक बेहतरीन शॉट लगाया। लेकिन ओडिशा के गोलकीपर अर्शदीप ने इसे शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को दूसरा गोल खाने से बचा लिया।

दो मिनट बाद ही जमशेदपुर ने बड़ा बदलाव किया। मैन आफ स्टील ने अपने स्कोरर मोबाशिर को बाहर भेजकर एटर मोनरो को अंदर बुलाया। 80वें मिनट में स्टीफन एजे का हेडर से लगाया गया शॉट वाइड रह गया जबकि तीन मिनट बाद ही मौरिसियो कार्नर पर गोल दागने से चूक गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *