दिल्ली के रणजी खिलाड़ी व बांए हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया की घातक गेंदबाजी (8-X-35-4), यश गर्ग के हरफनमौला खेल 30 रन व दो विकेट व प्रियांश आर्य की उपयोगी पारी 44 रन (2 छक्के, चार चौके, 46 गेंदे) की बदौलत एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब (40 ओवरों में 9 विकेट पर 196 रन) ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान पर खेले जा रहे 30वें अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज (40 ओवरों में 9 विकेट पर 186 रन) को एक रोमांचक मैच में दस रनों से हराकर पांच वर्ष बाद फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि पवन गुरदित्ता ने स्पोर्ट सन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलवंत खिजरोलिया को जबकि विशेष मेहमान रोमी गिल (पंजाबी गायक) व दीपक जोशी ने क्रमशः यश गर्ग व लक्ष्य थरेजा को सांतवना पुरस्कारों से सम्मानित किया।
टॉस जीत कर पहले खेलते हुए एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब शानदार शुरुआत के बावजूद निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट पर मात्र 196 रन ही बना सका। प्रियांश ने 44, तेजस दहिया ने 31 व यश गर्ग ने 30 रनों की पारी खेली। अर्जुन रापडिया ने दो विकेट लिए। जबाव में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की टीम निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। सुमित माथुर व लक्ष्य थरेजा ने 39 -39 व अंकुश बैंस ने 29 रन व ध्रुव कौशिक ने 27 रन बनाए। कुलवंत ने चार, यश गर्ग व नीतीश राणा ने दो – दो विकेट लिए।