Kulwant Khejroliya's deadly bowling, in the final of the LB Shastri Club Om Nath Sood Cricket

कुलवंत खेजरोलिया की घातक गेंदबाजी, एल बी शास्त्री क्लब ओम नाथ सूद क्रिकेट के फाइनल में।

दिल्ली के रणजी खिलाड़ी व बांए हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया की घातक गेंदबाजी (8-X-35-4), यश गर्ग के हरफनमौला खेल 30 रन व दो विकेट व प्रियांश आर्य की उपयोगी पारी 44 रन (2 छक्के, चार चौके, 46 गेंदे) की बदौलत एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब (40 ओवरों में 9 विकेट पर 196 रन) ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान पर खेले जा रहे 30वें अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज (40 ओवरों में 9 विकेट पर 186 रन) को एक रोमांचक मैच में दस रनों से हराकर पांच वर्ष बाद फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि पवन गुरदित्ता ने स्पोर्ट सन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलवंत खिजरोलिया को जबकि विशेष मेहमान रोमी गिल (पंजाबी गायक) व दीपक जोशी ने क्रमशः यश गर्ग व लक्ष्य थरेजा को सांतवना पुरस्कारों से सम्मानित किया।

टॉस जीत कर पहले खेलते हुए एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब शानदार शुरुआत के बावजूद निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट पर मात्र 196 रन ही बना सका। प्रियांश ने 44, तेजस दहिया ने 31 व यश गर्ग ने 30 रनों की पारी खेली। अर्जुन रापडिया ने दो विकेट लिए। जबाव में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की टीम निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। सुमित माथुर व लक्ष्य थरेजा ने 39 -39 व अंकुश बैंस ने 29 रन व ध्रुव कौशिक ने 27 रन बनाए। कुलवंत ने चार, यश गर्ग व नीतीश राणा ने दो – दो विकेट लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *