Shri Dronacharya Guru Hanuman's 22nd death anniversary

पदम श्री द्रोणचार्य गुरू हनुमान की 22 वीं पुण्य तिथि पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन!

चिड़ावा हमारे रिपोर्टर:

पदम श्री द्रोणचार्य गुरू हनुमान की 22 वीं पुण्य तिथि गुरु हनुमान की जन्म स्थली चिड़ावा स्थित गुरु हनुमान व्यायामशाला संस्थान में मनाई गई। व्यायामशाला संस्थान के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरु हनुमान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया व उनके बताये मार्ग पर चलते हुए कुश्ती के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

इस दौरान द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, पार्षद राजेन्द्र पाल सिंह कोच, भगवत जन कल्याण मिशन के अध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी, एडवोकेट धर्मपाल सिंह, सुभाष राव, शिक्षाविद बी एल शर्मा, जिले सिंह(मोंटू), हितेश सोमरा, गौरव राव,पंकज चाहर, वेदान्त तिवाड़ी सहित उपस्थित लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

वहीं गुरु हनुमान व्यायामशाला दिल्ली में भी इस दौरान हवन व श्रंद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। महासिंह राव के निर्देशन में ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर, अर्जुन अवार्डी सुजीत मान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान चरणदास, सुनील कुमार, सुमित गुर्जर,आर्यन, आशीष कुमार (शीलू) नाशिर हुसैन सहित मौजूद पहलवानों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

गुरु जी की पुण्य तिथि पर उनके पहलवानों ने व्रत लिया कि हमेशा कुश्ती के आदर्शों और गुरु की शिक्षा का पालन करेंगे। कोच महा सिंह राव ने माना कि भारतीय कुश्ती मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में गुरु हनुमान की शिक्षा ही रास्ता दिखा सकती है। ओलंपियन राजीव और सुजित के अनुसार उनके गुरु ने हमेशा कुश्ती के विकास के लिए काम किया। यही कारण है कि गुरु हनुमान ने एक कुर्ते और धोती में सारी उम्र गुजार दी। लेकिन देश को सैकड़ों चैंपियन दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *