फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग में गढ़वाल हीरोज की संघर्षपूर्ण जीत, दिल्ली एफसी ड्रा खेलने पर मजबूर
संवाददाता दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में गढ़वाल हीरोज और दिल्ली एफसी को अपने-अपने मुकाबलों में पसीना बहाना पड़ा। गोलों से भरपूर दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली एफसी को तरुण संघा फुटबॉल क्लब ने 3-3 से ड्रा खेलकर अंक बांटने के लिए मजबूर …