पंजाब ने कर्नाटक को नौ विकेट से और तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को मंगलवार को पांच विकेट से हराकर गुजरात के अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पंजाब ने कर्नाटक को 17.2 ओवर में मात्र 87 रन पर ढेर कर दिया। पंजाब ने 12.4 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में आसानी से मैच जीत लिया। कर्नाटक की तरफ से अनिरुद्ध जोशी ने 34 गेंदों में दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 27 रन बनाये। आईपीएल स्टार देवदत्त पडिकल मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान करुण नायर ने 12 और श्रेयस गोपाल ने 13 रन बनाये।
पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा ने 17 रन पर दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने 16 रन पर दो विकेट, सिद्धार्थ कौल ने 15 रन पर तीन विकेट, रमनदीप सिंह ने 22 रन पर दो विकेट और मयंक मारकंडे ने 12 रन पर एक विकेट लिया।
पंजाब ने 124 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बनाकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अभिषेक शर्मा के चार रन बनाकर आउट होने के बाद ओपनर सिमरन सिंह और कप्तान मनदीप सिंह ने दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी में अविजित 85 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी। सिमरन ने 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए जबकि कप्तान मनदीप ने 55 गेंदों पर नाबाद 35 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।
दूसरे क्वार्टरफाइनल में अपराजित नाबाद 52 और शाहरुख़ खान नाबाद 40 की शानदार पारियों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 75 रन की बहुमूल्य साझेदारी की बदौलत तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हरा दिया। तमिलनाडु ने हिमाचल को 20 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन पर रोकने के बाद 175 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने एक समय अपने पांच विकेट मात्र 66 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन अपराजित और शाहरुख़ ने इसके बाद जम कर खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 75 रन की मैच विजयी साझेदारी की।
शाहरुख़ ने पारी के 18वें ओवर में पंकज जायसवाल की गेंदों पर लगातार दो चौके मारे जबकि अपराजित ने पांचवीं गेंद पर छक्का मारने के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और मैच को भी समाप्त कर दिया। अपराजित ने 45 गेंदों पर नाबाद 52 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। शाहरुख़ ने मात्र 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक मात्र दो रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले हिमाचल के लिए ओपनर अभिमन्यु राणा ने 28, नितिन शर्मा ने 26 और कप्तान ऋषि धवन ने नाबाद 35 रन बनाये। तमिलनाडु की तरफ सोनू यादव ने 35 रन पर तीन विकेट और संदीप वारियर ने 32 रन पर दो विकेट लिए।