Ran star wins in Turf Youth Cup – सोमवीर की शानदार बल्लेबाजी (68 नाबाद) और उत्कर्ष जैन (4/18) और बिट्टू कुमार (3/10) और सिद्धार्थ बेनीवाल (32 अविजित) की बदौलत रण स्टार क्लब ने रोहतक रोड जिमखाना को सात विकेट से पराजित कर टर्फ टर्फ कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी सम्भावना को बरक़रार रखा।
सोमवीर को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के कोच रणधीर सिंह ने प्रदान किया जबकि लक्ष्य को फाइटर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले खेलते हुए रोहतक रोड की टीम 36.2 ओवर में 145 रन बनाकर आउट हो गयी। जवाब में रण स्टार ने लक्ष्य को 24.4 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बनाकर हासिल कर लिया।
Pingback: पवन नेगी के आलराउंड खेल से रन स्टार फाइनल में