July 5, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

बीआर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट में यश डबास का शानदार शतक

Yash Dabas's brilliant century in BR Sharma Memorial Cricket

यश डबास के शानदार शतक (104) और अभिषेक खंडेलवाल तथा सिद्धांत बंसल के तीन-तीन विकेटों की बदौलत टेलीफंकन क्लब ने टीएन मेमोरियल को सात विकेट से पराजित कर स्पोर्ट सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल की। यश डबास को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी एन मेमोरियल की टीम 38.3 ओवर में 199 रन बनाकर आउट हो गयी। शिवम बंसल ने 82 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाकर 79 रन बनाये जबकि सत्यम सेगु ने 31 और अंकुर मलिक ने 24 रन बनाये। टेलीफंकन की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज अभिषेक खंडेलवाल ने 30 रन देकर तीन, सिद्धांत बंसल ने 49 रन देकर तीन और ऑफ स्पिनर आर्यन डोगरा ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

जवाब में टेलीफंकन क्लब ने लक्ष्य को 29 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। यश डबास ने 72 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के लगाकर 104 रन की बेहतरीन पारी खेली। पार्थ मदान ने नाबाद 42 और स्वयं कौशिक ने 25 रनों का योगदान दिया। टी एन मेमोरियल की तरफ से अलिप्त गुप्ता, पुनीत चहल और आदित्य लाल ने एक-एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *