भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने उन मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है जिनमें कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए एसओपी में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों तथा अन्य कार्यवाहियों का 23 जनवरी को नोएडा स्टेडियम में आयोजित कुश्ती राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कथित रूप से उल्लंघन किया गया।
साई के महानिदेशक संदीप प्रधान ने इस मुद्दे पर कहा कि हमने इस मामले को भारतीय कुश्ती फेडरेशन के समक्ष उठाया है और उन्हें समझाया है कि प्रतियोगिताओं के लिए एसओपी का सख्ती से अनुपालन किया जाए। हमने कथित उल्लंघन पर फेडरेशन से सोमवार तक रिपोर्ट भी मांगी है। फेडरेशन ने प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का आश्वासन दिया है।
साई ने एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने हेतु सभी राष्ट्रीय खेल फेडरेशनों को संवेदनशील बनाने के लिए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से भी आग्रह किया है।