Women's Hockey Contrasting Indian teams in South America

महिला हाकी : दक्षिण अमेरिका में भारतीय टीमों का विपरीत प्रदर्शन

नयी दिल्ली। भारतीय महिला हाकी टीमों के लिये दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप का दौरा अब तक मिश्रित सफलता वाला रहा है। जूनियर टीम ने जहां दनादन मैच जीते वहीं सीनियर टीम को अभी अपनी पहली जीत की दरकार है।

भारत की जूनियर महिला हाकी टीम चिली के दौरे पर गयी थी। उसने वहां छह मैच खेले जिनमें से पांच मैच में उसे जीत मिली। एक मैच ड्रा रहा। मतलब टीम ने अजेय रहकर अपने अभियान का अंत किया। जूनियर टीम की जीत की विशेषता यह रही कि इस टीम ने तीन मैचों में चिली की सीनियर टीम को भी हराया।

जूनियर टीम ने पहले दो मैच चिली की जूनियर टीम के खिलाफ खेले। उसने इन मैचों में क्रमश: 5-3 और 4-2 से जीत हासिल की। इसके बाद जब चिली की सीनियर टीम सामने आयी तो भारतीय जूनियर टीम ने उसे 3-2 से हराया। चिली की टीम ने अगला मैच 2-2 से ड्रा कराया लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने अगले दो मैच 2-0 और 2-1 से जीते। इस तरह से जूनियर टीम ने अपने इस दौरे में एक भी मैच नहीं गंवाया।

अब बात करते हैं सीनियर महिला हाकी टीम की। मजबूत दल बल के साथ अर्जेंटीना गयी रानी रामपाल की अगुवाई वाली सीनियर टीम ने दौरे की शुरुआत मेजबान देश की जूनियर टीम के खिलाफ किया। कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय बाद खेल रही भारतीय टीम ने जूनियर टीम के खिलाफ पहला मैच 2-2 से ड्रा खेला। दूसरे मैच में वह हार के कगार पर पहुंच गयी थी लेकिन अंतिम क्षणों के गोल से इसे 1-1 से ड्रा कराने में सफल रही।

भारतीय टीम ने इसके बाद अर्जेंटीना की ‘बी’ टीम के खिलाफ दो मैच खेले और इन दोनों मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। अर्जेंटीना बी ने पहला मैच 2-1 और दूसरा मैच 3-2 से जीता। अब भारतीय टीम को अर्जेंटीना की सीनियर टीम का सामना करना है। अभी तक के परिणाम से अनुमान लगाया जा सकता है कि किस टीम का पलड़ा भारी है।

अर्जेंटीना के खिलाफ भारतीय महिला हाकी टीम चार मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके मैच अर्जेंटीना के समयानुसार 26 जनवरी, 28 जनवरी, 30 जनवरी और 31 जनवरी को ब्यूनस आयर्स में खेले जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *