Sehgal and Chaudhary defeated Minerva Academy Chandigarh by five wickets

सहगल एंड चौधरी सेमीफाइनल में

Sehgal and Chaudhary defeated Minerva Academy Chandigarh by five wickets – कप्तान सुल्तान अंसारी के 62 रन की कप्तानी की जिम्मेदारी भरी पारी और गौरव तोमर के विस्फोटक 42 रन की बदौलत सहगल एन्ड चौधरी ने मिनर्वा अकादमी चंडीगढ़ को पांच विकेट से हराकर गनौर प्रीमियर लीग (जीपीएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां इनका मुकाबला दिल्ली क्रिकेटर्स और बाल भवन अकादमी के मुकाबले के विजेता से होगा। सुल्तान अंसारी को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पहले खेलते हुए मिनर्वा अकादमी चंडीगढ़ ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बनाये जिसमें गुरिंदर सिंह ने 43, निखिल गंगटा ने 37 और अर्शलान खान ने 35 रनों की पारी खेली। सहगल एन्ड चौधरी की तरफ से फैजान आलम ने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जबाब में सहगल एन्ड चौधरी ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले छह ओवर में 71 रन बनाकर अपनी टीम की जीत का रास्ता बनाया। सुल्तान अंसारी ने 62 और गौरव तोमर ने 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अंत में अनमोल शर्मा ने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मिनर्वा अकादमी चंडीगढ़ की तरफ से रणजी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *