दीपांशु फोरे के शानदार हरफनमौला खेल (10/2 व 46 रन) व दीपक खत्री के नाबाद 43 रनों व अभिषेक सकुजा व प्रिंस मेहरा के तीन – तीन विकेट की बदौलत एस एस स्पोर्ट्स ने 31वें अखिल भारतीय हितकारी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग क्रिकेटर्स को छः विकेट से हराकर अंतिम सोलह में जगह बना ली।
यंग क्रिकेटर्स के लिए गगन वत्स ने 52 व जितेश यादव ने 48 रन बनाए। जबकि मनन भारद्वाज ने 3 विकेट लिए। मुख्य अतिथि सुनील नागपाल ने कुबेर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपांशु फोरे को प्रदान किया गया जबकि यंग क्रिकेटर्स के मनन भारद्वाज व प्रिंस मेहरा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। एक समय यंग क्रिकेटर्स ने पहले विकेट के लिए 106 गेंदों पर 97 रन बना लिए थे।
मुख्य स्कोर : यंग क्रिकेटर्स 39.2 ओवरों में 174 रन (गगन वत्स 52, जितेश यादव 48, प्रिंस मेहरा 3/28, अभिषेक सकुजा 3/35, दीपांशु फोरे 2/10)। एस एस स्पोर्ट्स 23.5 ओवरों में चार विकेट पर 175 रन (दीपांशु फोरे 46, दीपक खत्री 43 नाबाद, मनन भारद्वाज 3/37)।