दिल्ली रणजी खिलाड़ी सार्थक रंजन के धामकेदार प्रदर्शन 32 गेंदों पर 89 रन के दम पर रन स्टार क्लब ने निज स्पोर्ट्स को पहले श्याम सिंह टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में 6 विकेट से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया दिल्ली स्टार खिलाड़ी सार्थक रंजन ने इस पारी के दौरान 8 चौके और 8 छक्के लगा पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में लड़खड़ा रही दिल्ली टीम में अपना दावा पेश किया।
सार्थक रंजन की यह लगातार सातवीं धमाके दार पारी रही जिसमें एक शतक भी शामिल है निज स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। विकास ने 14 गेंदों पर 33 और प्रदीप मलिक ने 28 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। हिमाचल रणजी खिलाड़ी मयंक डागर ने 27 रन देकर 4 और पवन सुयाल और पवन नेगी ने 2-2 विकेट लिए। 153 रनों का लक्ष्य रन स्टार क्लब ने सार्थक रंजन की धमाकेदार पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।
सार्थक ने मात्र 32 गेंदों में आठ चौके और आठ छकके की बदौलत 89 रनों की और दीपक पुनिया ने 10 गेंदों पर 20 रनों की नाबाद पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर: निज स्पोर्ट्स: 153 ओवर 20, विकास 33, प्रदीप मलिक 32, मयंक डागर 4/27, पवन सुयाल 2/14, पवन नेगी 2/36 रन स्टार क्लब: 4/159 ओवर 15.5, सार्थक रंजन 89, दीपक पुनिया 20 नाबाद, योगेश कुमार 2/32