संचित सभरवाल की धुँआधार बल्लेबाजी 84 रन (6 छक्के, 7 चौके, 55 गेंदे) व अमन सहरावत 3/26 की शानदार गेंदबाजी की बदौलत स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान पर खेले जा रहे 31वें अखिल भारतीय हितकारी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतक रोड जिमखाना को छः विकेट से हराकर क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि जितेन्द्र गाबा ने कुबेर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संचित सभरवाल को व पारकी सांत्वना पुरस्कार क्रमशः ध्रुव घई को प्रदान किया।
पहले खेलते हुए आर आर जिमखाना ने ध्रुव घई के 53 रनों की सहायता से 39.3 ओवरों में 159 रन बनाए। एक समय जिमखाना ने 24.3 ओवरों में 2 विकेट पर 110 रन बना लिए थे। जीत के लिए 160 रनों का आसान सा लक्ष्य कॉलेज की टीम ने मात्र 21.3 ओवरों में चार विकेट खोकर आसानी से पा लिया। संचित सभरवाल ने 84 व हिमांशु राणा ने 49 रन बनाए। ध्रुव घई ने दो विकेट लिए।