नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के लिये भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की जिससे बीसीसीआई और भारतीय टीम के खिलाड़ी गदगद हो गये।
प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत का जिक्र किया। भारत ने यह जीत तब हासिल की जबकि कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आये थे तथा कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गये थे।
मोदी ने कहा, ‘‘इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली। हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीम वर्क प्रेरित करने वाला है। ’’
बीसीसीआई, उसके अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह तथा टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी कर रहे अंजिक्य रहाणे ने प्रधानमंत्री को इस प्रशंसा के लिये धन्यवाद दिया।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘आपकी सराहना और प्रोत्साहन के लिये धन्यवाद श्री नरेंद्र मोदी जी। टीम इंडिया तिरंगे को ऊंचा रखने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगी।’’
पूर्व कप्तान गांगुली ने आज ही अस्पताल से छुट्टी मिलने के बावजूद प्रधानमंत्री का धन्यवाद करने के लिये समय निकाला।
गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘ आस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिये माननीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद और आभार। ’’
बीसीसीआई सचिव अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘आपके उत्साहजनक शब्दों के लिये धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री जी। इससे भविष्य की चुनौतियों के लिये पूरी भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा।’’
भारतीय कोच शास्त्री ने कहा कि इससे टीम को आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरणा मिलेगी।
शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘थैंक्यू सर। आपके प्रशंसा भरे शब्दों से भारतीय टीम के दबाव और मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने के संकल्प को मजबूती मिलेगी। जय हिंद।’’
रहाणे ने कहा, ‘‘प्रोत्साहन के लिये धन्यवाद श्री नरेंद्र मोदी जी। देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा सम्मान होता है। उम्मीद है कि हम देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे। ’’
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सहित भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया जबकि क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने हिन्दी में ट्वीट करके प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।