Mumbai could not make a record the Highlanders stopped Vijay Rath

मुंबई नहीं बना पाया रिकार्ड, हाइलैंडर्स ने रोका विजय रथ

गोवा। मुंबई सिटी एफसी का लगातार 13 मैच में अजेय रहकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नया रिकार्ड बनाने का सपना नार्थईस्ट यूनाईटेड ने तोड़ दिया। मुंबई को एफसी गोवा का 2015 में बनाये गये 12 मैचों में अजेय रहने के रिकार्ड को तोड़ने के लिये इस मैच में जीत या ड्रा दर्ज करनी था लेकिन हाइलैंडर्स के नाम से मशहूर नार्थईस्ट ने उसे 2-1 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में भी जगह बना ली।

मुम्बई को 13 मैचों के बाद पहली बार मिली है। उसे इस सीजन के अपने पहले ही मैच में हाईलैंडर्स के ही हाथों 0-1 से हार मिली थी। उसके बाद मुम्बई की टीम अजेय रहते हुए 30 अंकों के साथ 11 टीमों की तालिका में शीर्ष पर विराजमान है। उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है जबकि नॉर्थईस्ट ने इस सीजन में मुम्बई के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए 14 मैचों से 21 अंक लेकर पहली बार शीर्ष चार में प्रवेश किया है। उसने हैदराबाद एफसी (21) को बेहतर गोल अंतर से पीछे किया।

ब्राउन के दो गोल की मदद से हाईलैंडर्स ने पहले हाफ की समाप्ति 2-0 की बढ़त के साथ की। इस हाफ में 70 फीसदी समय तक गेंद पर कब्जा बनाए रखने के बावजूद मुम्बई की टीम पिछड़ रही थी। यह नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के शानदार फुटबाल का नतीजा था।

शुरुआती दो गोल करते हुए इस सीजन में अपनी टीम की पांचवीं जीत तय करने वाले ब्राउन 20वें मिनट में हैट्रिक के करीब थे लेकिन वह यह कारनामा नहीं कर सके

पहला हाफ पूरी तरह ब्राउन के नाम रहा, जिन्होंने छठे मिनट मे निम दोरजी की मदद से अपनी टीम को 1-0 से आगे किया और फिर लुइस माचादो की मदद से बढ़त को दोगुना करते हुए मुम्बई को सीजन की दूसरी सम्भावित हार की ओर धकेला।

नॉर्थईस्ट ने 46वें मिनट में ही एक जोरदार हमला किया। वह तीसरा गोल करने के करीब थी लेकिन अमरिंदर सिंह ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को 0-3 से पीछे होने से बचा लिया।

मुंबई की तरफ से गोल 85वें मिनट में सुपर सब एडम लेफोंड्रे ने किया। उन्होंने बार्थोलोमेव ओग्बेचे की मदद से गोल करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया।

यह गोल मुम्बई को मैच में वापस ले आया। यहां से वह अगर मैच जीतने के बारे में नहीं तो ड्रॉ कराते हुए अपना अजेय क्रम बनाए रखने के बारे में जरूर सोच सकती थी लेकिन हाईलैंडर्स के मजबूत रक्षण से उसका सपना पूरा नहीं हो पाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *