पीयुष कुमार 60, भावी शर्मा 44 और तन्य सिंह 4/42 के शानदार प्रदर्शन के दम पर टी एन मैमोरियल ने एम 10 एकेडमी को 32 रन से हराकर हरि वल्लभ शर्मा अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। दिल्ली के स्टीफंस ग्राउंड पर पहले खेलते हुए टीएन एकेडमी ने 39.5 ओवर में 195 रनों का स्कोर बनाया। पीयुष कुमार ने 60, भावी शर्मा ने 44, और रितिक कुमार ने 23 रनों की पारी खेली। नमन यादव ने 44 रन देकर 5 विकेट लिए। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एम 10 एकेडमी 37.2 ओवर में 163 पर सिमट मैच 32 रन से गंवा बैठी।
मधुर यादव ने 90 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य सांगवान ने 36 रनों की पारी खेली। तन्य सिंह ने 42 रन देकर 4 विकेट लिए। मधुर यादव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, नमन यादव को बेस्ट गेंदबाज, रोहन कुमार को बेस्ट क्षेत्ररक्षक और भावी शर्मा को मैन आफ द टूर्नामेंट संजय मित्तल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, अजय यादव, अजय गोयनका, अशोक शर्मा, सलिल शर्मा, सौरभ शर्मा, गौरव कपूर, सोनू जी और आयोजन सचिव प्रशांत शर्मा और पराग शर्मा ने सभी अतिथि खिलाड़ियों, एम्पायर, स्कोरर सभी का धन्यवाद किया। इस मैच के एम्पायर रवि रावत और लेखराज और स्कोरर यश वर्धन शर्मा ने किया।
इस मैच को लाइव दिखाने का कार्य स्पोर्ट्स इक्का के चेयरमैन विनय शर्मा ने किया। संक्षिप्त स्कोर:
टी एन मैमोरियल: 195 ओवर 39.5, पीयुष कुमार 60, भावी शर्मा 44, रितिक कुमार 23, नमन यादव 5/44 एम 10 एकेडमी: 163 ओवर 37.2, मधुर यादव 90, लक्ष्य सांगवान 36, तन्य सिंह 4/42