Pawan Negi's all-round game runs to star finals

पवन नेगी के आलराउंड खेल से रन स्टार फाइनल में

पवन नेगी के शानदार आलराउंड प्रदर्शन 3/21, 23 रन और दिल्ली रणजी खिलाड़ी सार्थक रंजन 13 गेंद पर 30 रन और पवन सुयाल 3/21 के दमदार प्रदर्शन के दम पर रन स्टार क्लब ने जेपीएल एकेडमी को 4 विकेट से हराकर श्याम सिंह टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। पहले खेलते हुए जेपीएल एकेडमी मात्र 18.3 ओवर में 100 रनों पर सिमट गई। सहिल कालरा ने 16, निखिल खत्री ने 15 रनों की पारी खेली।

पवन सुयाल और पवन नेगी ने 3-3 विकेट लिए, दीपक पुनिया ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। 100 रनों का आसान लक्ष्य रन स्टार ने 12.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सार्थक रंजन ने 3 चैके व 3 छक्कों की मदद से 13 गेंदों में 30 रनों की आकर्षक पारी खेली। पवन नेगी ने 23 और वैभव कांडपाल ने 20 रनों का योगदान दिया। दीपक कुमार ने 11 रन देकर 2 और राहुल सैनी ने 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। पवन नेगी को शानदारर आलराउंड खेल के लिए मैन आफ द मैच अवार्ड दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: जेपीएल एकेडमी: 100 रन ओवर 18.3, साहिल कालरा 16, निखिल खत्री 15, पवन सुयाल 3/20, पवन नेगी 3/21, दीपक पुनिया 2/29 रन स्टार क्लब: 6/101 ओवर 12.5, सार्थक रंजन 30, पवन नेगी 23, वैभव कांडपाल 20, दीपक कुमार 2/11, राहुल सैनी 2/17

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *