UTT Postponed to 2021

कोरोना का कहर, 2020 में नहीं होगा अल्टीमेट टेबल टेनिस

Ultimate Table Tennis will not happen in 2020 due to corona virus – कोविड-19 महामारी के कारण अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के चौथे संस्करण  का आयोजन इस साल नहीं होगा। अब इसे 2021 में आयोजित किया जाएगा।

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) और यूटीटी ने कई अहम चिंताओं, जिनमें खिलाड़ियों और लीग से जुड़े अन्य साझीदारों की सुरक्षा और हित प्रमुख हैं, को ध्यान में रखते हुए संयुक्त रूप से भारत के इस प्रीमियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता को अगले साल तक स्थगित करने का फैसला किया।

यूटीटी के सहप्रोमोटर्स वीता दानी और नीरज बजाज ने साझा बयान में कहा,’ “अगले साल ओलंपिक होना है और इस लिहाज से हमें खिलाड़ियों और साझीदारों को किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी खतरे में डालने से बचना चाहिए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर पाबंदियां जारी हैं और इस बारे में विस्तार से जानकारी का इंतजार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीटीएफआई से मौजूदा हालात पर चर्चा के बाद हम इस साझा नतीजे पर पहुंचे कि यूटीटी का आयोजन इस कैलेंडर साल में नहीं कराया जा सकता है। हम आशा करते हैं कि साल 2021 स्वस्थ और खुशहाल होगा और इसीलिए हम यूटीटी को अगले साल कराने का फैसला ले रहे हैं। इसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

यूटीटी कई भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए एक शानदार प्लेटफार्म बनकर उबरा क्योंकि इसमें उन्हें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता है।

टीटीएफआई के महासचिव एम पी सिंह ने कहा, “हम भी चाहते हैं कि टेबल टेनिस की शुरुआत हो लेकिन कई एसी बातें हैं जो चिंता का कारण हैं और हमने इन सब बातों पर विचार किया। इसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि मौजूदा हालात में विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी में यूटीटी का आयोजन समझदारी भरा फैसला नहीं होगा।

इसी कराण हम लीग के चौथे सीजन का आयोजन 2021 में कराने को लेकर उत्साहित हैं। कोरोना महामारी को लेकर दुनिया भर में स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और इसी कारण हम अगले साल यूटीटी का आयोजन अतिशीघ्र कराने के लिए विंडो तलाशेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *