उत्तरांचल ब्वायज ने नोएडा वंडर्स को एसएन दुबे मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टरफाइनल में 72 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। पायनियर क्रिकेट काम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में शतक जड़ने वाले अंकित कुमार (101) मैन ऑफ द मैच चुने गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तरांचल ब्वायज की टीम ने 287 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। अंकित कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 101 रन ठोके। उन्होंने इस पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े। टीम के तरुण बिष्ट ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली जबकि आयुष कुमार ने 55 रनों की पारी खेली। नोएडा वंडर्स के हर्ष बिधुड़ी ने दो और एकता भडाना ने एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा वंडर्स की टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
राष्ट्रीय जूनियर खिलाड़ी ईनेश महाजन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की पारी खेली। रुशिल पांडेय ने 29 रन बनाए। उत्तरांचल ब्वायज के दीपांशु गुलिया ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वंडर्स के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। रोहित ने दो विकेट अपने नाम किए।