आईपीएल की तर्ज पर क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग: ब्रांडेन डिसूजा

राजेन्द्र सजवान

o क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग की शुरुआत गुरुग्राम में होगी

o  क्लासिक गोल्फ एण्ड कंट्री क्लब ने टीम आयोजन का लॉन्च किया

o  छह सप्ताहों के दौरान 12 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी, प्रत्येक टीम में दस खिलाड़ी हो गए, जिनमें से आठ खेल सकते हैं

o  लीग एवं नॉक आउट आधार पर मैच खेले जाएंगे

गोल्फ भी उन खेलों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है, जो क्रिकेट के बहु-चर्चित एवं प्रसिद्ध टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पद चिन्हों पर चलेगा। आईपीएल स्टाइल में क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग (सीजीपीएल) खेला जाएगा, जिसके आयोजन का ऐलान भारत के पहले डिज़ाइनर गोल्फ कोर्स क्लासिक गोल्फ एण्ड कंट्री क्लब ने किया है। सीजीपीएल के पहले संस्करण की शुरुआत शुक्रवार 22 जुलाई को होगी, इसे स्ट्रोकप्ले और मैचप्ले राउण्ड्स के अनूठे मिश्रण के रूप में छह सप्ताहों के दौरान खेला जाएगा।

   पहले आयोजन में 12 टीमें हर शुक्रवार और रविवार को पांच क्लासिफिकेशन राउण्ड्स में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसके बाद टॉप आठ टीमें नॉक आउट स्टेज में पहुंचेंगी, जिसे फोरबॉल बैटर बॉल मैचप्ले फोर्मेट में खेला जाएगा। यह लीग स्पोर्ट्स, फूड एवं मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव होगी। इसमें विभिन्न पेशों से ताल्लुक रखने वाले 120 लीग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें उद्योगपतियों से लेकर सीएक्सओ तक शामिल होंगे।

 

  ब्रांडेन डिसूजा, टूर्नामेन्ट डायरेक्टर ऑफ सीजीपीएल ने कहा, ‘‘आज देश में गोल्फ तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। व्यक्तिगत खेल के अलावा गोल्फ टीम चैम्पियनशिप्स क्लब गोल्फरों को खूब लुभा रही हैं। कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, बैंगलुरू और मुंबई सहित देश भर में यही रुझान सामने आए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लीग की सभी टीमों के सदस्यों के बीच इंटरैक्शन को सुनिश्चित करना है। ठीक वैसे ही जैसे क्रिकेट लीग में होता है।”

   सीजीपीएल के दौरान ग्रांट थोर्नटन आधिकारिक स्कोरकीपर होंगे, जबकि आटुम इसका ई-मोबिलिटी पार्टनर होगा। वहीं टाटा हाउसिंग इस लीग का को-स्पॉन्सर होगा, टोरो इसका एसोसिएट स्पॉन्सर होगा। विजेता टीम को नौ लाख, उप-विजेता को छह लाख और तीसरे स्थान के लिए तीन लाख दिए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *