- कहा कि नए प्लेयर्स को सीधे एकादश में शामिल कर देना आसान नहीं, क्योंकि भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में अनुभव की भी जरूरत होगी
- टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट में मात खा चुकी है और विराट कोहली पहले से ही उपलब्ध नहीं है जबकि केएल राहुल और रविंद्र जाडेजा भी चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं
- वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने एशियाई लीजेंड्स लीग टी-20 टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण की घोषणा की, जिसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पूर्व दिग्गजों बनी पांच टीमें 13 मार्च से 21 मार्च, 2024 तक प्रतिस्पर्धा करेंगी
संवाददाता
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को लगता है कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद घरेलू टीम प्रबंधन के लिए उचित संतुलन बनाना मुश्किल होगा, क्योंकि उसे प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों के बाद अनुभव और युवा खिलाड़ियों के बीच तालमेल बनाना होगा जो बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। बुधवार को राजधानी दिल्ली में आयोजन एशियन लीजेंड्स लीग के लिए संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व ऑलराउंडर ने टीम कॉम्बिनेशन पर कहा, ‘‘हम सीरीज में पिछड़ रहे हैं और हमारे कुछ प्रमुख खिलाड़ी इंजर्ड भी हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए कुछ भी आसान नहीं होने वाला। कुछ नए खिलाड़ी तैयार हैं लेकिन टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन बना कर चलना होगा।’’
ज्ञात हो कि हैदराबाद में हैरान करने वाली हार झेलने के बाद टीम इंडिया के खेमे में खलबली मची हुई है। विराट कोहली पहले से ही उपलब्ध नहीं थे और फिर फॉर्म में चल रहे दो खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जाडेजा भी चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी करके बराबरी पाने के लिए टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट जीतना ही होगा। दबाव टीम इंडिया पर है और ऐसे में बदलाव की मांग उठ रही है। खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की जगह नए प्लेयर्स को मौका दिए जाने की बात हो रही है।
पूर्व स्विंग गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, ‘‘नए प्लेयर्स को सीधे एकादश में शामिल कर देना आसान नहीं, क्योंकि भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में अनुभव की भी जरूरत होगी। टीम के कई सीनियर्स पहले से ही टीम में नहीं हैं। बैटिंग ऑर्डर में फिलहाल राहुल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह किसी एक को शामिल करना है तो मुझे लगता है रजत पाटीदार इसके हकदार हैं। रजत पहले से बेंच पर हैं तो पहले उन्हें ही एकादश में जगह मिलनी चाहिए। जो पहले आया है उसकी जगह पहले बनती है मुझे खुशी है कि सरफराज का टीम में चयन हुआ। मैं सौरभ के लिए भी खुश हूं। लेकिन सरफराज या सौरभ को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी या नहीं मैं यह नहीं जानता।’’
इरफान ने कहा, ‘‘यह मुश्किल टेस्ट है। फिलहाल परिस्थियां टीम इंडिया का अनुकूल नहीं हैं। यदि भारत सीरीज में 2-0 या 2-1 से आगे होता तो बात कुछ और होती। इस स्थिति में मैं अनुभव के साथ जाना चाहूंगा। कुछ सीनियर्स पहले से टीम में नहीं हैं और टीम को अनुभव की जरूरत होगी। यह सीरीज लंबी है और युवाओं को मौका देना का चांस आगे भी मिल सकता है। युवा प्लेयर को सीधे इलेवन में शामिल करना आसान फैसला नहीं।’’
इससे पहले वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने एशियाई लीजेंड्स लीग के उद्घाटन संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की। इस टी-20 टूर्नामेंट में पांच सबसे बड़े एशियाई क्रिकेट देशों – भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पूर्व दिग्गज सितारों से बनी टीमें 13 मार्च से 21 मार्च, 2024 तक प्रतिस्पर्धा करेंगी। लीग कमिश्नर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजन के लिए अपने आइकन खिलाड़ियों के साथ पांच फ्रेंचाइजी के नामों की भी घोषणा की।
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इंडियन रॉयल्स का हिस्सा बने। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान स्टार्स के लिए अपना नाम मैदान में उतारा। श्रीलंका लायंस ने पूर्व सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को अपने साथ जोड़ा है, जबकि अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान उद्घाटन सत्र के लिए अफगानिस्तान पठान्स में शामिल हुए हैं। मोहम्मद अशरफुल को बांग्लादेश टाइगर ने अपने आइकन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया था।