खेलो इंडिया फुटबॉल दिल्ली विमेंस प्रीमियर लीग में सिग्नेचर की आसान जीत

दिन के दूसरे मैच में सिग्नेचर एफसी ने ग्रोइंग क्लब को 4-2 से हराया

इस जीत के साथ सिग्नेचर ने चैम्पियन हॉप्स और उप-विजेता गढ़वाल एफसी के बाद तीसरा स्थान अर्जित कर लिया है

रॉयल रेंजर्स ने संघर्षपूर्ण मैच में हंस एफसी को 1-0 से परास्त किया

संवाददाता

अखाला के दर्शनीय गोल से रॉयल रेंजर्स ने हंस एफसी को 1-0 से परास्त कर खेलो इंडिया फुटबॉल दिल्ली विमेंस प्रीमियर लीग में पूरे अंक पाए। मंगलवार को दिन के दूसरे मैच में सिग्नेचर एफसी ने अनुष्का सैमुएल और आशा के दो-दो गोलों से ग्रोइंग क्लब को 4-2 से हराया। सोनी और पूनम ने ग्रोइंग के लिए गोल बनाए।

  

सिग्नेचर की मिन्हा को मैच की श्रेष्ठ खिलाड़ी आंका गया। सिग्नेचर ने शुरू से है दबदबा बनाया और निश्चित अंतराल से गोल जमा कर अपनी जीत को सहज बना दिया। आज की जीत के साथ सिग्नेचर ने लीग में चैम्पियन हॉप्स और उपविजेता गढ़वाल एफसी के बाद तीसरा स्थान अर्जित कर लिया है।

 

  हालांकि हॉप्स एफसी पहले ही खिताब जीत चुकी है लेकिन खानापूरी के मैचों के सिलसिला बरकरार है। आज के विजेता सिग्नेचर को भले ही तीसरे स्थान से संतोष करना होगा लेकिन तारिफ की बात यह है कि लड़कियों ने हथियार नहीं डाले हैं। उनके खेल में मैच दर मैच सुधार देखा जा सकता है।

1 thought on “खेलो इंडिया फुटबॉल दिल्ली विमेंस प्रीमियर लीग में सिग्नेचर की आसान जीत”

Leave a Reply to Alpana Bhatty Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *