खेलो इंडिया फुटबॉल दिल्ली महिला प्रीमियर लीग में हॉप्स का विजय अभियान आगे बढ़ा

हॉप्स एफसी ने सिग्नेचर क्लब को मोना के दो और संतोष के एक गोल की मदद से 3-0 से हराया

हंस और ग्रोइंग स्टार ने कांटे मुकाबले में 1-1 से ड्रा खेला

पुरुषों की लीग में गढ़वाल हीरोज और रॉयल रेंजर्स का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा

रेंजर्स क्लब ने हिंदुस्तान को 3-0 से परास्त किया

संवाददाता   

खेलो इंडिया फुटबॉल दिल्ली महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां खिताब की अघोषित विजेता हॉप्स एफसी ने सिग्नेचर क्लब को मोना के दो और संतोष के एक गोल की मदद से 3-0 से हराकर अपना विजय अभियान आगे बढ़ाया।

 

  विजेता हॉप्स की पूजा को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। हॉप्स ने पहले चरण के आठों मैच जीत कर पहले ही 24 अंक जुटा लिए हैं। बाकी टीमें बहुत पीछे चल रही हैं। यदि कोई अनहोनी नहीं हुई तो हॉप्स की जीत तय है।

   दिन के दूसरे मैच में हंस और ग्रोइंग स्टार के बीच कांटे की टक्कर में दोनों टीमों ने 1-1 के स्कोर पर अंक बांट लिए।

 

  पुरुषों की दिल्ली प्रीमियर लीग में रेंजर्स क्लब ने हिंदुस्तान को 3-0 से परास्त किया। मैन ऑफ द मैच कृष्ण कुमार ने दो दर्शनीय गोल लिए। एक गोल लकी के नाम रहा।

उससे पूर्व दिन के पहले मैच में गढ़वाल  हीरोज और रॉयल रेंजर्स का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। गढ़वाल का गोल मैन ऑफ द मैच अक़ीम अबीओए ने दागा जबकि रॉयल का गोल हिमांशु राय ने जमाया।

   आज के नतीजे से गढ़वाल को बड़ा झटका लगा है। खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए उसे अपने शेष मैचों को जीतना होगा। रॉयल रेंजर्स अभी पहली चार टीमों में बरकरार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *