- गढ़वाल हीरोज ने रॉयल रेंजर्स को टाई ब्रेकर तक खिंचे फाइनल मुकाबले में 5-3 से परास्त किया
- इस बार इनामी राशि नहीं होने के कारण फाइनल मुकाबले में रोमांच की कमी साफ नजर आई और दोनों टीमों के खिलाड़ी और अधिकारी असंतुष्ट नजर आए
- डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे
संवाददाता
गढ़वाल हीरोज एफसी ने सोमवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में खेले गए दूसरे शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। गढ़वाल हीरोज एफसी ने टाई ब्रेकर तक खिंचे फाइनल मुकाबले में रॉयल रेंजर्स को 5-3 से परास्त किया।
औसत दर्जे के फाइनल में दोनों टीमों ने कई आसान मौके गंवाए। लिहाजा निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं। हालांकि पहले हाफ में गढ़वाल ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं निकल पाया। हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 था। दूसरे हाफ में भारण्यू बंसल के बेहतरीन गोल से रेंजर्स ने बढ़त बनाई लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी सुमित ने शानदार गोल से हिसाब बराबर कर दिया और निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर था।
इसके बाद टाई-ब्रेकर में विजेता टीम गढ़वाल के लिए जय दीप, अर्जुन गौतम, राधा कांता, कप्तान नीरज भंडारी और सुमित ने गोल किए। पराजित रेंजर्स की ओर से शुभम राय, भारण्यू बंसल और बिस्वाजीत जेना गोल करने में सफल रहे, लेकिन के. बेकम सिमोन का शॉट क्रॉसवार पर जा टकराया।
फाइनल मुकाबले में रोमांच की कमी साफ नजर आई क्योंकि टूर्नामेंट में इस बार पुरस्कार राशि नहीं रखी गई थी जबकि पहले संस्करण में विजेता को पांच लाख मिले थे। नतीजन दोनों टीमों के खिलाड़ी और अधिकारी मायूस और असंतुष्ट नजर आए। डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे।