डीएसए महिला प्रीमियर लीग में सुदेवा और चैम्पियन हॉप्स को मिली बड़ी जीत

  • अंजली और एन. नर्जरी की शानदार हैट्रिक की मदद से सुदेवा एफसी ने सिटी एफसी को 12-0 से रौंद कर पहली जीत दर्ज की
  • दिन के दूसरे मैच में चैम्पियन हॉप्स ने ईमी एफसी को 7-1 से करारी शिकस्त दी

संवाददाता

डीएसए महिला प्रीमियर लीग में सुदेवा एफसी और चैम्पियन हॉप्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। अंजली और एन. नर्जरी की शानदार हैट्रिक की मदद से सुदेवा एफसी ने सिटी एफसी को 12-0 से रौंद कर पहली जीत दर्ज की।

 

 बुधवार को राजधानी स्थित नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले नर्जरी और अंजली ने सुदेवा के लिए चार-चार गोल जमाए। वर्षा ने दो और कौशल्या  एवम राजेश्वरी ने एक-एक गोल किए।

  दिन के दूसरे मैच में चैम्पियन हॉप्स ने ईमी एफसी को 7-1 से परास्त किया। हॉप्स के लिए संतोष और तनु ने दो-दो और नेहा एवम पूजा ने एक-एक गोल बांटे। हॉप्स ने लगातार दो जीत के साथ छह अंक बना लिए हैं।

   गुरुवार का कार्यक्रम: अहबाब: गढ़वाल यूनाइटेड दोपहर 1:00 बजेरेंजर्स एससी: सिग्नेचर एफसी दोपहर 3:30 बजे

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *