डीएसए विमेंस प्रीमियर लीग में गढ़वाल यूनाइटेड और रेंजर्स जीते

- गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने अहबाब एफसी को 2-0 से परास्त किया
- दिन के दूसरे मैच में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने सिग्नेचर एफसी को 9-1 से रौंद डाला
संवाददाता
गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जारी डीएसए विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की जबकि रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने सिग्नेचर एफसी को 9-1 से परास्त किया।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले में गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने अहबाब एफसी को दो गोलों से परास्त किया। विजेता टीम के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अंजना थापा और सनफिदा ने गोल जमाए।
दिन के दूसरे मैच में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने सिग्नेचर एफसी को 9-1 से रौंद डाला। प्लेयर ऑफ द मैच किरण की हैट्रिक की मदद से रेंजर्स ने शुरू से ही खेल पर पकड़ बनाई और मनीषा और अंजू के दो-दो एवम ममता और निशा के एक-एक गोलों से जीत पाई।

Clean Bold